करौली के नवनियुक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने संभाला पदभार

करौली : जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार शाम को अपने नये पद पर कार्यभार ग्रहण किया। जिला कलक्टर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिले। साथ ही कोरोना महामारी की चुनौती से लडने के साथ-साथ जिले कि शहर व ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें :   लॉकडाउन व नियमों की पूर्ण रूप से पालना करते हुए सुरक्षित रहे - करौली

उन्होने बताया कि इसके साथ जिले में शांति,भाईचारा, एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सरकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करवा कर आमजन को लाभान्वित करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओ को मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, उपखण्ड अधिकारी करौली धीरेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियो ने उपस्थित रहकर नवनियुक्त जिला कलक्टर का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया।