Karauli : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके निकाली जन जागरूकता रैली।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को शहर के नगाड़ खाने दरवाजे से स्वतंत्रता सेनानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली तक स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।यह रैली शहर के पुरानी नगर पालिका फूटा कोट, बड़ा बाजार, वजीरपुर गेट, रामस्नेही स्कूल सहित मुख्य मार्गो से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची।रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमजन को गांधीजी के सिद्धांतो पर चलने का संदेश भी दिया गया।

यह भी पढ़ें :   करौली- श्री महावीरजी- पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक को किया गिरफ्तार।

रैली में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी की जीवनी से जुड़ी विभिन्न संदेशों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यह रैली हिंदुस्तान स्काउट गाइड भारत स्काउट गाइड नेहरू युवा केंद्र के द्वारा रैली निकाली गई।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।