Karauli News : पाँच लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 30.10 ग्राम स्मैक बरामदः Hindaun

अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 05 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 30.10 ग्राम स्मैक बरामदः-
थाना सदर हिण्डौन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही:-
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरांे पर कसा शिकंजाः-
मुख्य तस्कर सहित दो आरोपी गिरफ्तारः-
‘’Operation Flush Out” के तहत जिला पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से नशे के सौदागरों में मचा हडकम्प:-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out” के तहत थानाधिकारी सदर हिण्डौन कृपाल सिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुख्य तस्कर शिवदयाल उर्फ बबलू पुत्र कल्याण जाति मीना निवासी फैलीकापुरा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली एवं राहुल पुत्र बाबूलाल जाति मीना निवासी टोडूपुरा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली को कुल 30.10 ग्राम स्मैक अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) उपयोग का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, जिससे युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया द्वारा नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान ष्श्व्चमतंजपवद थ्सनेी व्नजश्श् चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
‘’Operation Flush Out” के तहत दिनांक 06.02.2022 को थानाधिकारी सदर हिण्डौन कृपाल सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता हरेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक, लीलाराम हैड कानि. 18, योगेन्द्र कानि. 340, नरसी कानि. 382, उमेश कानि. 495, धर्मवीर कानि. 1150, दीपक चालक कानि. 398 के मय सरकारी वाहन के थाने से रवाना होकर वास्ते गस्त व चैकिंग बदमाशान फुलवाडा, कांचरौली, फैलीपुरा, टोडूूूूूपुरा, कटकड, कुतकपुर करता हुआ कल्हारण का पुरा के पास पहुंचा तभी दो व्यक्ति पैदल-पैदल जाते हुए दिखाई दिये जो पुलिस जीप को देखकर वापस घुमाकर भागने लगे जिन्हे थानाधिकारी कृपाल सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता ने तत्परता दिखाते हुए भाग कर पकडा तथा भागने का कारण पूछा तो दोनों व्यक्तियों ने हडबडाहट में घबराकर भागने का अलग-अलग कारण बताया, इस प्रकार उक्त व्यक्तियों का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इनके पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नाम पता पूछा तो एक ने अपना शिवदयाल उर्फ बबलू पुत्र कल्याण जाति मीना निवासी फैलीकापुरा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पुत्र बाबूलाल जाति मीना निवासी टोडूपुरा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 15.10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली इस प्रकार दोनों व्यक्तियों से कुल 30.10 ग्राम स्मैक अवैध मादक पदार्थ को मौके पर नियमानुसार जप्त कर तीनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर किया गया, जिस पर प्रकरण संख्या 72/22 धारा 8/21 NDPS Act. में थाना नई मण्डी हिण्डौन पर पंजीबद्व किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है, कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा ‘’Operation Flush Out” चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने एवं इस सामाजिक बुराई को जड-मूल से साफ हेतु लगातार ताबडतोड कार्यवाही जारी है, दिनांक 27.01.2022 को जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व 61वीं कार्यवाही करते हुए पिछले 19 महिनों (दिनांक 01.07.2020 से 06.02.2022 तक) में कुल 61 प्रकरण दर्ज कर 92 लोगों को गिरफ्तार किया जाकर 4 किलो 597 ग्राम 777 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की जा चुकी है।
जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out” के तहत नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार लिप्त लोगों पर काफी मात्रा में अंकुश लगा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है। जिला पुलिस द्वारा आमजन को स्मैक के दुष्प्रभावांे के बारे में अवगत कराने हेतु स्वयं पुलिस अधीक्षक/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त वृŸााधिकारियों/थानाधिकारियों द्वारा सेमिनारों का आयोजन कर समझाईस की जा रही है। आमजन से अपील है कि अवैध मादक पदार्थो के बारे में कोई सूचना हो तो वह तुरन्त पुलिस नियत्रंण कक्ष करौली के टेलीफोन नम्बर 07464-220477/100 तथा मोबाईल/वाट्सअप नम्बर 8764864585/9530437313 पर दे आप द्वारा दी गई जानकारी व आपकी पहचान गुप्त रखी जावेगी।