उद्योग प्रोत्साहन शिविर नादौती में कल

उद्योग प्रोत्साहन शिविर नादौती में कल
करौली, 18 जनवरी। उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.के मीना ने बताया कि सूक्ष्म लघु उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं राज्य सरकार की औद्योगिक नीति के अनुरूप बेरोजगार युवको को उद्योग लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये पं. स. नादौती के सभागार में 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर व मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के शिविर का आयोजन किया जायेगां।
शिविर में एमएसएमई विकास संस्थान जयपुर, राजस्थान वित्त निगम, खादी बोर्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक बडौदा, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भरतपुर व अन्य बैंक के अधिकारी शिविर स्तर पर उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंनर्गत सेवा क्षेत्र में 10 लाख व विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख तक ऋण पर 15 से 35 प्रतिशत अनुदान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत व्यापार क्षेत्र में 1 करोड व विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड तक के ऋण पर 5 से 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान के बारे में जानकारी दी जायेगी।