Karauli News : जिले मे पशु मेला 16 फरवरी से 23 फरवरी 2022 तक – करौली

जिले मे पशु मेला 16 फरवरी से 23 फरवरी 2022 तक
करौली, 7 फरवरी। संयुक्त निदेशक डॉ खुशीराम मीना ने बताया कि जिले मे 16 फरवरी से 23 फरवरी 2022 तक पशु मेला आयोजित किया जायेगा व 11 फरवरी से पशु मेले की चौकी स्थापित हो जायेगी।इस संबंध मे उन्होने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पशुपालक मेले मे पशु खरीदेगा उसे मेला अधिकारी अथवा उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अतिआवश्यक है।उन्होने बताया कि क्रेता को स्वयं के नाम की जमाबंदी की नकल कृषि भूमि होने बाबत् दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रति, क्रय किये गये पशुओं को कृषि कार्य, दूध उत्पादन में उपयोग मे लेने का शपथ पत्र, क्रय किये गये पशु को ईयर टैग लगवाना एवं पशु स्वास्थ्य प्रमाण जारी करवाना आवश्यक है। पशु परिवहन के उपयोग मे आने वाले बडे ट्रक मे 6 बडे पशु से अधिक नही होने चाहिए तथा वाहन मे पशुओं के पैरों के नीचे कुशन एवं साईडों मे बोरी लटकाने होगी ताकि उनकी खाल नही छिले।इसके साथ ही पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुओं की देखभाल चारा पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप मे चलना चाहिए।पशुआंे का लदान एवं उतार चढाव ढलान वाले रेम्प पर करना होगा।पशु परिवहन के दौरान वर्तमान मे विद्यमान सभी परिवहन नियमों का पालन पशुपालकों एवं परिवहन कर्ताओं को करना होगा।3 वर्ष से कम उम्र के गौवंश को राज्य से बाहर ले जाने की अनुमति नही दी जायेगी।
2