Karauli News : पचास हजार का इनामी दस्यु जगन गुर्जर गिरफ्तार |

पचास हजार का इनामी दस्यु जगन गुर्जर गिरफ्तार – करौली
नादौती थाने के कानिस्टेवल राजेश गुर्जर और कुवर सिंह तथा भरतपुर के कानिस्टेवल पुनीत धौलपुर जिले के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल का जान से मारने की धमकी देने वाले कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर को जिले के मासलपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है | फिलहाल पुलिस कुख्यात दस्यू से पूछताछ में जुटी हुई है |
डकैत जगन गुर्जर हाल ही में जिला कारागार से जमानत पर छूटकर आया हुआ था| घर पहुंचने के कुछ दिन बाद ही 22 जनवरी 2022 को सत्तापक्ष के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा में वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी थी. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ तत्कालीन एसपी केसर सिंह शेखावत एवं वर्तमान एसपी शिवराज मीणा के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर धमकियां दी थी.|
डकैत जगन गुर्जर की ओर से सत्तापक्ष के विधायक के खिलाफ धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार भी गंभीर हो गई. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से वार्ता कर डीजीपी पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. एसपी शिवराज मीणा ने आधा दर्जन से अधिक स्पेशल पुलिस टीमों का गठन किया. भरतपुर एवं करौली के पुलिस अधिकारियों को भी सर्चिंग ऑपरेशन में अहम जिम्मेदारी दी गई |
आधा दर्जन पुलिस की टीमें जिले का डांग क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चंबल के बीहड़ों में डकैत जगन गुर्जर के संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश की कार्रवाई की गई. धौलपुर पुलिस के दबाव को देखते जगन गुर्जर लगातार ठिकाने बदलता रहा | इस दौरान पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल करने वाले शातिर अपराधी रवि गुर्जर को भी धर दबोचा |
लेकिन जगन गुर्जर धौलपुर पुलिस के साथ लगातार लुका छुपी का खेल खेलता रहा| डकैत की गिरफ्तारी नहीं होने पर एडीजी क्राइम जयपुर की ओर से 50,000 के इनाम की घोषणा की गई.| करौली पुलिस अधिछक ने बताया की जगन गुर्जर को मासलपुर के जंगलों से नादौती थाने के सिपाही राजेश गुर्जर और कुवर सिंह तथा भरतपुर के कानिस्टेवल पुनीत की विशेष भूमिका रही है |

यह भी पढ़ें :   ईनामी बदमाश केशव परीता गिरफ्तार - वजीरपुर