Karauli : नोटिस जारी करने के बाद भी वसूली राशि जमा नही कराने वाले सरकारी कर्मचारियों पर होगी एफआईआरः- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
Karauli : नोटिस जारी करने के बाद भी वसूली राशि जमा नही कराने वाले सरकारी कर्मचारियों पर
होगी एफआईआरः- जिला कलक्टर
करौली, 14 फरवरी। जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य व केन्द्र के जिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा राशन उठाया जा रहा है व उन्होने नोटिस जारी किये जाने के बाद भी राज्य सरकार के निर्देशो की पालना मे वसूली राशि जमा नही करवाई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के संबंध मे जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये है।
जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें। उन्होने बैठक में शहर मे प्रतिदिन साफ सफाई करने, पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को आगामी दिनों मे लगने वाले पशु मेले की समस्त तैयारी करने एवं मेला मैदान मे साफ सफाई करवाने, अतिक्रमण को हटाने अपने अतिक्रमण वाले क्षेत्र को अपने अधिकार मे लेने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं नरेगा के कार्यो का समय समय पर निरीक्षण करने एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। पीएचईडी के अधिकारी को जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की गति बढाने, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर 60 दिनों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाने एवं लाईन्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के लिये भी कहा। उन्होने सीएमएचओ को कोविड टीकाकरण को बढाने एवं इसकी मॉनिटरिंग समय समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक मे कृषि, उद्योग, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण, सानिवि, शिक्षा सहित अन्य विभागो के चल रहे कार्यो की भी बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, अधीक्षण अभियंता सानिवि राजवीर सिंह, जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना, एसीपी विनोद मीना, विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, सहित पशुपालन, वन, समाज कल्याण, श्रम कल्याण व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।