10 हजार रूपये के ऋण हेतु लगाया जायेगा शिविर करौली

10 हजार रूपये के ऋण हेतु लगाया जायेगा शिविर
करौली, 19 जनवरी।नगर परिषद करौली के जिला मिशन प्रबंधक लक्ष्मी नारायण वर्मा ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्व निधि आत्मनिर्भर योजना में थडी, ठेला और जमीन, फुटपाथ पर बैठकर, फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को कोरोना काल में हुए आर्थिक संकट से उभरने हेतु बिना गांरटी के दस हजार रूपये का सरकारी लोन हेतु विशेष शिविर वार्ड नंबर 8 नगर पालिका टोडाभीम के पास हरीश ई-मित्र में 20 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। ऐसे सभी पथकर विक्रेताओं जिनमें धोबी, हेयरर्ड्रेसर, जूते का काम करने वाले मोची, फास्ट फूड, फूलमाला, कपड़े बेचने वाले, चाय ठेला, थडी, पनवाड़ी, पंचर निकालने वाले, पूजा सामग्री, खिलौने बेचने वाले, चाट, सब्जी, फल, इत्यादि बेचने वाले है वेे आनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आधारकार्ड, राशन कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक पासबुक, पहचान पत्र इन दस्तावेजों की प्रतिलिपि साथ लेकर आए। उन्होने बताया कि जिन थड़ी ठेले, पथकर विक्रेताओं के कार्ड, लाइसेंस नहीं बने है वे नगर पालिका टोडाभीम के एनयूएलएम शाखा में शीघ्र आवेदन करें अन्यथा उनके विरूद्ध नगर परिषद के द्वारा चालान व जुर्माने की कार्यवाही की जायेंगी।