Nadoti : अपराधों पर नियंत्रण के लिए समय-समय पर पुलिस का सहयोग करें – नादौती 

Nadoti : अपराधों पर नियंत्रण के लिए समय-समय पर पुलिस का सहयोग करें – नादौती 
नादौती में गुरुवार को पुलिस थाना परिसर में ग्राम रक्षक दल ,पुलिस मित्र,सीअलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन थानाअधिकारी भगवान सिंह के निर्देशन में हुआ | बैठक में थानाअधिकारी भगवान सिंह ने कहा कि ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सीअलजी सदस्य अपने अपने गांव ,कस्बे तथा क्षेत्र में हो रहे अपराधों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस का सहयोग करें |
ताकि क्षेत्र में अपराध घटित होने से पूर्व ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधों पर नियंत्रण कर सके| बैठक में एअसआईनिहाल सिंह ने कहा की छोटे-मोटे विवादों को ग्राम रक्षक ही निस्तारित कर मामला शांत करने की कोशिश करें | वही अपराध को रोकने के लिए ग्राम रक्षक संगठन बनाया गया है| बैठक में नादौती पुलिस थाना अधिकारी भगवान सिंह ने कहा कि ग्राम रक्षक ,पुलिस मित्र, सीअलजी सदस्य अपने गांव कस्बे में अपने क्षेत्र में हो अपराध की सुचना लगते ही थाने पर सुचना देकर पुलिस का सहयोग करें |
जिससे समय रहते ही विवादास्पद मामलों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पहुंचकर मामले की समझाइश कर मामला शांत करा सके | छोटे-मोटे विवादों का ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सीअलजी सदस्य मिल कर मामला शांत करें | थाना अधिकारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपराधों को रोकने का है |
सी एल जी सदस्य ऋषिकेश ने गांवो में चल रहे जुए पर रोकथाम की गुजारिश की | रंजीत सिंह एवं घम्मन भीलापाड़ा ने नादौती बस स्टैंड की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर की बात कही | होडी लाल मीणा ने चलते बड़ते स्मेक के प्रचलन की रोकथाम की बात कही |
ग्राम रक्षक नादौती ने बस स्टैंड पर रात के समय खुले रहने वाले कटले को बंद कराने की बात कही |जिस पर थानाधिकारी ने कटले का मालिक को तुरंत फोन कर शाम को कटला बंद करने एवं सुबह खोलने के निर्देश दिए |
बैठक के दौरान हेड रामअवतार कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल गोविंद तौमर,तालेवर सिंह ,पितराम बाबूजी,रणजीत बनाजी,सेवाराम तेसगाँव,घम्मन भीलापाडा,ब्यापार मंडल के अध्यक्षब्रजकरण सिंह,सीताराम सिंह सहित ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र, सीअलजी के दो दर्जन से अधिक सदस्य रहे उपस्थित |