Karauli : रिश्वत खोर ASI गिरफ़्तार, ACB की कार्यवाही – नादौती

Karauli : रिश्वत खोर ASI गिरफ़्तार, ACB की कार्यवाही – नादौती

नादौती थाने का A S I निहाल सिंह ट्रैप, ACB ने निहाल सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, चोरी के मुकदमे में आरोपी नहीं बनाने की एवज में मांगी थी घूस,
पुलिस थाना नादौती जिला करौली में सहायक उपनिरीक्षक ₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर शहर द्वितीय इकाई द्वारा आज नादौती के थाना जिला करौली में कार्यवाही करते हुए निहाल सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना नादोती , को परिवादी से ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर शहर द्वितीय इकाई को परिवाद द्वारा शिकायत दी गई थी कि थाना नादौती में दर्ज चोरी के प्रकरण में मुलजिम नहीं बनाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी निहाल सिंह सहायक उप निरीक्षक द्वारा ₹55000 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर एसीबी ने शहर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर श्री अभिषेक पारीक उप अधीक्षक, श्रीमती प्रीति चेची पुलिस निरीक्षक श्री भंवरलाल पुलिस निरीक्षक में टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए निहाल सिंह पुत्र कन्हैया राम गुर्जर निवासी नौरंगाबाद तहसील श्री महावीर जी जिला करौली हाल सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना नादौती जिला करौली से ₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है

यह भी पढ़ें :   शातिर नकबजन प्रोडेक्शन वारण्ट पर एवं चोरी का माल खरीददार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री एम एम दिनेश के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा

एसीबी महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेश वासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर 24 घंटे संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं किसी भी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी विदित रहे कि एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पुरी मदद करेगी विदित रहे कि राजस्थान राज्य में राज्य कर्मचारियों के साथ साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है .

यह भी पढ़ें :   AJMER : नो कंस्ट्रक्शन जोन में हुए निर्माणों और कब्जों को हटाया ही जाना चाहिए, कलेक्टर अपने कथन पर अमल भी करें