कैमला गांव के बेटे पंकज कुमार ने किया काफी संघर्ष, अब सामने आने लगे परिणाम

फिल्म इंडस्ट्री में काम इतनी आसानी से नहीं मिलता, इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है, और सिर्फ काम मिलना ही आसान नहीं हैं, इस इंडस्ट्री में आपको अपनी मेहनत और काबिलियत आगे लेकर जाती हैं, यह कहना हैं, अभिनेता और संगीतकार पंकज कुमार का।

पंकज कुमार अभी घर पर ही रह रहे हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी अपनी फिल्म का प्रोजेक्ट रोक रखा हैं, किसी कारण लेकिन आपको बता दे कि पंकज कुमार काफी समय से बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हैं, उन्होंने बताया कि वह लगभग काफी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, और उनकी काफी सारी म्यूजिक एल्बम भी आ चुकी है, आपको बता दें कि वह बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति हैं।

पंकज कुमार बॉलीवुड के काफी मशहूर अभिनेताओ के साथ छोटे-छोटे रोल कर चुके हैं, जैसे कि साउथ इंडिया के सुपरस्टार “महेश बाबू” जिनकी फिल्म “महर्षि” में उन्होंने छोटा सा अभिनय किया और बता दें कि उससे बड़ी क्या बात हो सकती हैं, कि इतने बड़े सुपरस्टार के साथ उनको छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिला और बता दे कि “महेश बाबू” के पंकज बहुत बड़े फैन भी हैं, हमारे साउथ के तथा बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “पेट्टा” में भी उन्होंने अपना छोटा सा किरदार निभाया ।

यह भी पढ़ें :   Karauli : दो वारण्टी पुलिस गिरफ्त में - श्रीमहावीरजी

आपको बता दें कि बॉलीवुड में या टॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत मुश्किल होता है, छोटा सा रोल भी निभाना क्योंकि काम बहुत मुश्किल से मिलता है, फिल्म इंडस्ट्री मैं, पंकज कुमार ने कहा की मेहनत करते रहो सफलता कभी ना कभी मिलती हैं।

पंकज कुमार कुछ दिनों से संगीत लिख रहे हैं, अपने दर्शकों के लिए उन्होंने बताया कि पंकज कुमार को संगीत का भी बहुत बड़ा शौक हैं, वह खाली समय में संगीत लिखते रहते हैं उन्होंने कुछ संगीत को रीमिक्स करके काफी नेशनल – इंटरनेशनल लेवल पर अपने गाने लॉन्च किए हैं, जैसे कि उन्होंने अभी हाल ही में एक म्यूजिक को रीमिक्स करके उसको बेहतरीन बनाया और वह गाना हर म्यूजिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, उस म्यूजिक का नाम “Dholna” है, यह गाना काफी दिनों से म्यूजिक प्लेटफार्म तथा सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे वायरल हो रहा हैं, और उनके फैन इस सॉन्ग पर काफी अच्छी अच्छी शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले बॉलीवुड तथा टॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी म्यूजिक एल्बम में काम किया हैं , जैसे कि “Choti – Choti Baatein” जो कि महेश बाबू की “महर्षी” फिल्म की म्यूजिक एल्बम हैं, यह एल्बम देहरादून के (FRI) मैं शूट हुई थी और उनकी दूसरी म्यूजिक एल्बम “Vo Hai Shivay” की फिल्म “मरने भी दो यारो” की शूटिंग ऋषिकेश मैं हुई थी जिसके अभिनेता “ऋषभ चौहान” तथा “कृष्णा अभिषेक” थे यह सब काम करने के बाद उन्होंने अपने संगीत को खुद से निकालना शुरू कर दिया उनके काफी रिमिक्स गाने इस फरवरी में आ रहे हैं, जैसे कि “Mere Name Tu” , “Kaho Na Pyar Hai” ,Bholi Si Surat”, “Tere Bin”, “Saiyaan” जैसे काफी म्यूजिक उनके आने वाले हैं, जो कि इंडिया के हर प्लेटफार्म तथा इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे ।