जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 72वां गणतंत्र दिवस
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया ध्वजारोहण
करौली 26 जनवरी। जिले भर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंुशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
जिला कलक्टर ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया, परेड कमाण्डर रामेश्वर मीना के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस के अनूप सिंह, आरएसी के कुंवर सिंह एवं होमगार्ड के शीशराम व वन विभाग की टुकडियांे के राजधर गुर्जर के नेतृत्व में तथा राजस्थान पुलिस के उदय सिंह के नेतृत्व में बैण्ड की धुन पर मार्चपास्ट में भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया।इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग व स्काउट गाईड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही शारीरिक शिक्षको द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शित किये गये। इसके पश्चात 11 बजे राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क सहित अन्य कोरोना बचाव के नियमों की पूर्ण रूप से पालन भी की गई।
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति परक झांकियां निकाली गई जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा, कृषि, श्रम, उद्योग, समग्र शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अािकारिता विभाग, यातायात पुलिस, जिला परिवहन, ग्रामीण एवं पंचायतीरात विभाग एवं वन विभाग शामिल रहें। इस अवसर पर मुख्यकार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, नगर परिषद सभापति श्रीमती रशीदा खातून, अति. पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, उपख्ंाड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, कोषाधिकारी भरतलाल मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.के मीना, स्काउट गाईड सचिव अजय शास्त्री सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन सेवानिवत शिक्षक ब्रजकिशोर शर्मा व केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षिका रीता माथ्ुार ने किया