रबी वर्ष 2020-21 की फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण सम्पन्न

रबी वर्ष 2020-21 की फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण सम्पन्न
करौली, 28 जनवरी। रबी वर्ष 2020-21 की फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण गुरूवार को पंचायत समिति सभागार करौली में नायव तहसीलदार प्रवीण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश मीना ने रबी फसल कटाई प्रयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी साथ ही सरसों की तालिका नं. 1 व 2 फरवरी एवं गेंहूं चना की तालिका नं. 2,3 व 10 फरवरी तक भिजवाने के निर्देश दिये एवं टीआरएस प्रपत्र को समय पर भरकर भिजवाने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षण के दौरान पीएम फसल बीमा योजनान्तर्गत मास्टर टेªनर निलेश कुमार जाटव, गोविन्द जांगिड द्वारा सीसीई ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही एनएनएसओ कोटा से आये वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी महेश चंद मीना द्वारा फसल कटाई एवं रेन्डम विधि के बारे में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में गांवों का चुनाव, खसरा एवं बटा नंम्बरांे का चुनाव, चुने हुए खसरा या बटा नं. में प्रायोगिक जिन्स पर फसल कटाई हेतु खेत का चुनाव, चुने हुए खेत में निर्धारित प्लाट का निर्धारण, फसल कटाई प्रयोग सीसीई ऐप के माध्यम से करने हेतु जानकारी एवं तालिका नं.1 व 2,3 को भरकर समय पर पहूंचाने सहित अन्य आवश्यक विन्दुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान सांख्यिकी अधिकारी हीरालाल, सांख्यिकी निरीक्षक बालकृष्ण, राजस्व विभाग के ऑफिस कानूनगों, गिरदावर, पटवारी, कृषि विभाग से श्रीमती सीमा सांख्यिकी अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।