Nadoti : निजी स्कूल बस हुई अनियंत्रित, बच्चे घायल – गुढ़ाचन्द्रजी

Nadoti : निजी स्कूल बस हुई अनियंत्रित, बच्चे घायल – गुढ़ाचन्द्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी।
गुढ़ाचंद्रजी मोहनपुरा सड़क मार्ग पर आंधिया खेड़ा गांव के पास बुधवार को निजी स्कूल की स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में कूद गई जिससे बस में सवार स्कूली विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल विद्यार्थियों को बस में से निकालकर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। एक छात्रा के पैर में फैक्चर होने के कारण छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गुढ़ाचंद्रजी पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि बुधवार को नादौती स्थित निजी विद्यालय कि बस राजोली, कमालपुरा, मोहनपुरा और आंधियां खेड़ा से स्कूली छात्रों को लेकर नादौती विद्यालय जा रही थी। आंधिया खेड़ा गांव के पास बस का चालक बस पर खो बैठा जिससे बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। सड़क किनारे खाई में गिरते ही बस में बैठे गंभीर रूप से घायल हो गए। बस के गिरते ही छात्रों में चिल्लाना शुरू कर दिया आसपास के खेतों में कार्य कर रहे लोगों ने भाग कर घायल छात्रों को बसों से बाहर निकाला और गुढ़ाचन्द्रजी कस्बे में अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना लगते ही घायल छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंचे और बच्चों की देखभाल की। सूचना लगते ही गुढ़ाचंद्रजी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दुर्घटना में 11 वर्षीय अदिति पुत्री राजेश मीना निवासी मोहनपुरा, सोनाक्षी पुत्री बने सिंह मीणा निवासी राजोली, 10 वर्षीय प्रद्युमन पुत्र अशोक मीणा निवासी कमालपुरा, 10 वर्षीय स्नेहा पुत्री एसएस राजपूत निवासी आंधिया खेड़ा, 8 वर्षीय अंशुमन पुत्र पिंटू मीणा निवासी मोहनपुरा तथा 10 वर्षीय अनंतराम गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। अदिति पुत्री राजेश मीणा निवासी मोहनपुरा के पैर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : वर्कशॉप डिपो अधीक्षक को थमाई चार्जशीट, लोहा चोरी की कोशिश का मामला, खबर का असर

देखें वीडियो लिंक पर क्लीक करके।

https://fb.watch/bEGiUIrSB2/