करौली में टोडाभीम क्षेत्र के नाद गांव के पहाड़ों पर अज्ञात कारणों से लगी आग

राजस्थान के करौली में टोडाभीम क्षेत्र के नाद गांव के पहाड़ों पर अज्ञात कारणों से लगी आग पर अभी काबू नही पाए जाने से आग के अब तेजी के साथ आगे की तरफ बढ़ते जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जो नादौती व नाद गांव की सीमा पर स्थित धोबडाव गांव व तिमावा नांद के पहाडो की तरफ बढ़ रही है। बताया गया है कि आग से अभी तक लगभग 2 किलोमीटर वन क्षेत्र की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है साथ ही पहाड़ में उग रहे पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ में अज्ञात कारणों से लग रही आग को देखकर ग्रामीणों ने गुढ़ाचंद्रजी वन विभाग को इसकी सूचना दी है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बताया गया है कि बढ़ती आग को रोकने में वन विभाग की टीम को अभी कोई सफलता मिलती नजर नही आ रही जिससे ग्रामीण चिंतित है।