एनटीसीपी के तहत विद्यालयों में किया तंबाकू दुष्प्रभाव जागरूकता कार्यक्रम

एनटीसीपी के तहत विद्यालयों में किया तंबाकू दुष्प्रभाव जागरूकता कार्यक्रम
करौली, 4 फरवरी। तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम गुढाचंद्रजी क्षेत्र के विद्यालयों में आयोजित किये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं तंबाकू उत्पादों की जानकारी दी गई, जिसमें राजकीय विद्यालय कूंजेला, कैमला, गुढाचंद्रजी, कैमरी और मॉडल स्कूल नादौती में डीपीओ द्वितीय मुकेश कुमार गुप्ता व डीसी बालकृष्ण बसंल द्वारा विद्यालय स्टाफ व एसडीएमसी सदस्यों को दुष्प्रभावों एवं तंबाकू उत्पादों के प्रकारों की जानकारी देकर बच्चों तक संदेशों को पहुंचाने की अपेक्षा जताई एवं शिक्षण संस्थाओं को गैर धुम्रपान क्षेत्र रखने हेतू फ्लैक्स बैनर चस्पा कर कोटपा एक्ट की जानकारी से अवगत कराया।