Karauli : उमेश मीना हत्या काण्ड का पर्दाफाश – सपोटरा

Karauli : उमेश मीना हत्या काण्ड का पर्दाफाश – सपोटरा

मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार, अपराध जगत में वर्चस्व की लडाई के कारण की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि दिनांक 07.03.2022 को चौडागॉव खानपुर नदी पर पुरानी रंजिश को लेकर उमेश मीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर थाना सपोटरा पर अभियोग संख्या 96/2022 धारा 302 भा.द.स. में पंजीबद्व किया गया। पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली श्री कृष्णचन्द यादव व वृŸााधिकारी कैलादेवी गिर्राज प्रसाद मीना के निर्देशन में थानाधिकारी सपोटरा व चुनिन्दा पुलिसकर्मीयों एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक स्थित साईबर सैल को आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये थे।
ज्ञातव्य रहे कि पुरानी रंजिश व सपोटरा क्षेत्र में अपराध जगत में अपने-अपने वर्चस्व कायम करने के लिये गैंगें बना रखी थी जो एक दूसरे की जान का दुश्मन बनी हुई थी, जो आपस में लडाई झगडा व फायरिंग करना आम बात हो गई थी। वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया फेसबुक, इन्स्टाग्राम के माध्यम से प्रोफाईल स्टोरी व पोस्ट डालकर अपना-अपना दबदबा कायम करते थे। युवा वर्ग इन पोस्ट व स्टोरी से प्रभावित होकर इन लोगों को फोलो करने लगे जिससे इन लोगों के फोलोवर बढने लगे जिससे इन लोगों का हौसला और बढने लगा गया। मृतक उमेश मीना करीब 6 वर्ष से लगातार अपराध कारित कर रहा था जिससे आमजन में इसका भय व आतंक बढने लगा और अपने सहयोगीयों को भी नीचा दिखाने लगा जिसके चलते इसी के पूर्व के साथी दिलखुश, सुनील कश्यप द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी।
गठित पुलिस टीमों सदस्यो द्वारा लगतार आरोपियों के छुपे हुए सम्भावित स्थानों व उनके सहयोगियो, रिश्तेदारों गंगापुर सिटी, कुडगांव, लालसोट जयपुर, अलवर, दौसा, कोटा, भरतपुर एंव अन्य स्थानों पर दबिश दी गई जिससे आरोपी लगातार अपने छुपने के स्थानों को बदलते रहे। दिनांक 14.03.2022 को थानाधिकारी सपोटरा डा0 उदयभान पुलिस निरीक्षक मय टीम व साईबर टीम द्वारा नवीन तकनीकी विधियों का प्रयोग करते हुए मुख्य आरोपी सुनीलदत्त मीना उर्फ मोडया पुत्र कैलाशचन्द जाति मीना निवासी रामसिंहपुरा थाना बाटौदा हाल नसिया कॉलोनी गंगापुरसिटी कोतवाली जिला सवाई माधोपुर व दिलखुश पुत्र हरिचरन उम्र 22 साल जाति मीना निवासी गज्जूपुरा थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।