Nadoti : प्रशिक्षण शिविर विवरण – नादौती 

Nadoti : प्रशिक्षण शिविर विवरण – नादौती

राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति एवं तदन्तर जारी योजना, 2019
(किसान वर्ग को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम एक करोड़ रूपये एवं व्यापारी वर्ग को 25 प्रतिशत अधिकतम 50 लाख रूपये मिलेगा अनुदान) दिनांक 23.03.2022 को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति एवं तदन्तर जारी योजना, 2019 जो कि राज्य सरकार द्वारा स्टेट फ्लैगशिप योजना है, का प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षण शिविर दोपहर: 02.00 बजे पंचायत समिति नादौती के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

मण्डी समिति सचिव, राजेश चन्द कर्दम ने शिविर में उपस्थित व्यापारियों, किसानों एवं कृषक उत्पादक समूह आदि को कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति एवं तदन्तर जारी योजना, 2019 योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं क्लीनिंग/ ग्रेडिंग एवं सोरटेक्स प्लांट, सरसों के तेल मील, आटा मील स्थापना एवं वेयरहाऊस निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए भविष्य में होने वाले
फायदों के बारे में एवं राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति एवं तदन्तर जारी योजना, 2019 में अनुदान “किसान वर्ग को योजना लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम एक करोड़ रूपये अनुदान के रूप में एवं व्यापारी वर्ग को 25 प्रतिशत (अधिकतम 50 लाख रूपये) अनुदान मण्डी से मिलेगा। अनुदान हेतु फाईल बैंक ऋण स्वीकृति के 90 दिन में ‘राजकिसान पोर्टल’ पर ऑनलाईन करनी होती है” आदि योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराया। एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना व राजीव गांधी कृषक साथी योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें :   Karauli : जानलेवा हमले के आरोपी पुलिस गिरफ्त में - हिण्डौन 

प्रशिक्षण शिविर मे मण्डी समिति सचिव, राजेश चन्द कर्दम, श्री प्रेम चन्द जाटव, सहायक कृषि अधिकारी श्री राम सिंह मीना, कृषि पर्यवेक्षक, कुंजी लाल, मुनीम सिंह धाकड़, कैलाश चन्द्रवाल, राहुल धाकड़, रूपकेश मीना, हरिओम मीना, पुष्पेन्द्र, सुरेश, कुलदीप सिंह, लखन मीना, जिला परिषद सदस्य श्री रामसिंह मीना, पूर्व उप प्रधान भंवर सिंह चौहान, श्री रामदयाल मीना, सलावद संरपंच श्री विजय सिंह मीना व्यापारी, किसान आदि उपस्थित रहे।