Karauli : टीकाकरण मे सहयोग नही करने वालों को 17 सीसीए नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
Karauli : टीकाकरण मे सहयोग नही करने वालों को 17 सीसीए नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
करौली, । जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने चिकित्सा विभाग द्वारा स्कूलों में किये जा रहे कोरोना टीकाकरण मे शिक्षा विभाग के स्कूलों मे प्रधानाचार्य एवं पीईईओ व शिक्षकों के द्वारा सहयोग नही करने वालों को चिन्हित कर 17 सीसीए नोटिस जारी के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें। उन्होने बैठक में सीएमएचओं को निर्देशित किया कि टीकाकरण के लक्ष्यों को बढाया जाये साथ ही गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है तो मौसमी बीमारियों से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्व मे ही पूर्ण कर ली जाये। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना मे पंजीकरण बढाने, निशुल्क दवा व जांच योजना मे समुचित इलाज करने, निरोगी राजस्थान के अंतर्गत स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिये। उन्होने पशुपालन विभाग को पशु टीकाकरण करवाने, कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति बढाने के निर्देश दिये। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को आमजन को उद्योग स्थापित करने के संबंध मे आ रही समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने, आयोजना विभाग को जनआधार कार्ड के संबंध मे कार्य करने, जिला परिषद को पीएम आवास योजना की प्रगति बढाने, पीएचईडी के अधिकारी को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की उचित व्यवस्था टैंकरों से करवाने, विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्बाध रूप से बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने, राजस्थान संपंर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणांे का समय सीमा मे निस्तारण करने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
1