Karauli : कैलादेवी का लख्खी मेलाः जिला कलेक्टर ने यात्रियों के भंडारों का लिया जायजा |

Karauli : कैलादेवी का लख्खी मेलाः जिला कलेक्टर ने यात्रियों के भंडारों का लिया

जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करौली एवं आयुर्वेद विभाग करौली के सहयोग से निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर कैलादेवी पदयात्रियों के लिए 27 मार्च से हिण्डौन सिटी के  मुंसिफ कोर्ट के समीप बयाना रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया तथा उपस्थित डॉक्टर्स एवम नर्सिंग कर्मियों को उचित सुझाव दिये। इस अवसर पर तहसीलदार , इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ऋद्धिचंद जैन एडवोकेट ,सचिव महेश चंद जैन ,प्रभारी वर्धमान जैन,जितेन्द्र कुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, के के पुरी एडवोकेट, एडवोकेट मंगल सिंह  , डॉ सुरेश गर्ग, बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरिशंकर वशिष्ट ,  निरंजन , बत्तू लाल , जयकुमार जैन ,हेमंत , वीरेंद्र, कृष्णा , गौरव शर्मा, अमन सिंह, राजकीय जिला अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सक  डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, डॉक्टर मुकेश जैन, डॉक्टर आशीष विजय, नर्सिंग कर्मी मुकेश शर्मा विजय गौड़ इंदर सिंह दीनदयाल गुप्ता विजय पाल गर्ग आदि उपस्थित रहे। 128 रोगियों का पंजीयन किया गया तथा उन्हें उल्टी ,दस्त ,पैरों में छाले पैरों में दर्द आदि का उपचार दिया गया।
यात्रियों के लिए आयोजित भण्डारे का कलेक्टर ने किया निरीक्षण।
चैत्र माह में आयोजित कैलादेवी माता के लक्खी मेले में आने वाले श्रद्दालुओं के शुरू किए गए भण्डारे का जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने निरीक्षण किया।इस दौरान श्री राम मंदिर में चल रहे भण्डारे के चिकित्सा सुविधा,भोजन व्यवस्था व यात्री विश्राम कक्ष में दी जा रही सुविधाओ का अवलोकन किया।इसी के साथ बयाना रोड पर चल रहे भंडारा स्थल पर भी पहुंचे।अवलोकन के दौरान जिला कलेक्टर ने भंडारा आयोजको को आवश्यक सुझाव भी दिए।इसी के साथ उन्होंने क्षेत्र वासियों द्वारा कैलादेवी के पदयात्रियों को दी जा रही सुविधा,सेवाभाव से प्रभावित होकर सभी समाज के लोगों से सहयोग की अपेक्षा की।