Karauli : कैलादेवी से दर्शन कर MP लौट रहे श्रद्धालुओं की अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु हुए घायल।

Karauli : कैलादेवी से दर्शन कर MP लौट रहे श्रद्धालुओं की अनियंत्रित होकर पलटी

पिकअप, दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु हुए घायल।

मण्डरायल: आस्थाधाम कैलादेवी मन्दिर से दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप गाड़ी सोमवार को अनियंत्रित होकर मण्डरायल घाटी मे पलट गई। हादसे मे दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुची मण्डरायल थाना पुलिस ने सभी घायलों को मंडरायल सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत होने पर 9 श्रद्धालुओं को करौली जिला अस्पताल  रेफर कर दिया गया। जहा सभी का उपचार जारी है। मंडरायल थाना के हैड कांस्टेबल कंप्यूटर सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य के मुरैना जिले के जौरा तहसील स्थित लोह वसई और ईटावली गांव के रहने वाले सभी श्रद्धालु सोमवार को कैलादेवी से दर्शन करके वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे। पिकअप गाड़ी मे लगभग तीन दर्जन सवारियां मौजूद थी। लेकिन कुछ सवारियों के बिल्कुल भी चोट के निशान नही है। पिकअप अचानक से मंडरायल घाटी के ऊपरी वाले मोड़ पर  अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि दीवार एक सहारा बनकर खड़ी हो गई नहीं तो मौके पर ही जान माल की हानि का भी खतरा होने की संभावना थी। फिलहाल डेढ़ दर्जन लोगों का इलाज मंडरायल सीएचसी परिसर में जारी है।