कचरा संग्रहण ऑटो टीपर चालकों की हड़ताल जारी हिण्डौन

कचरा संग्रहण ऑटो टीपर चालकों की हड़ताल जारी
हिण्डौन 8 फरवरी। नगर परिषद के कचरा संग्रहण करने वाले 17 ओटो टिपर चालकों की हडताल दूसरे दिन भी जारी रही।
हिण्डौन सिटी नगर परिषद के कचरा संग्रण करने वाले ओटो टिपर चालकों के मानदेय तीन महीने से नहीं मिलने के कारण वे हड़ताल पर हैं। इससे शहर के 60 वार्डो में कचरे का उठाव नहीं हो सका। शहर के गली मौहल्लो एवं मुख्य वाजारो में गंदगी के ढेरों से सडांध आने से आम नागरिकों में बीमारी फैलने की संभावना पैदा हो रही है। चालकों का कहना है कि जव तक मानदेय नहीं मिलेगा हडताल जारी रहेगी।
सफाई कराने वाले संवेदक का कहना है कि परिषद द्वारा भुगतान नहीं किये जाने के कारण टिपर चालकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। वहीं परिषद के आयुक्त प्रेमराज मीणा का कहना है कि टिपर चालकों को आशवस्त कर दिया गया है कि उनको मानदेय का भुगतान जल्द ही कर दिया जावेगा। इससे चालकों की हडताल जल्दी ही खत्म होने की संभावना है।
नेता प्रतिपक्ष भाजपा के पार्षद दिनेश सैनी का कहना है कि कोरोना काल में जिन टिपर चालकों ने अपनी जान की परवाह किये बिना पूरे शहर वासियों की सेवा करते रहे उनको तीन महीने का मानदेय नहीं देकर संवेदक एवं परिषद के द्वारा अकर्मण्यता का परिचय दिया गया है।