पॉलिसियों के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र समय पर भिजवाने के संबंध में निर्देश जारी करौली

पॉलिसियों के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र समय पर भिजवाने के संबंध मंे निर्देश जारी
करौली, 8 फरवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक कैम्प करौली ओ.पी मीना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी, कर्मचारी जिनकी जन्म तिथि 1 अप्रेल 2061 से 31 मार्च 1962 के मध्य है जिनकी पॉलिसी 1 अप्रेल 2021 को परिपक्व हो रही है उनके दावा प्रपत्र ऑनलाईन 31 जनवरी 2021 तक भिजवाने हेतु पूर्व में सूचना जारी की गई थी। लेकिन जिला कार्यालय करौली को परिपक्वता स्वत्व के 326 प्रकरणों मे से मात्र 135 दावा प्रपत्र ही प्राप्त हुए है। इस संबंध मंे उन्होने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारी अपने अधीन कार्यरत वर्ष 2021-22 में सेवा निवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों के दावा प्रपत्र 15 फरवरी तक ऑनलाईन मय समस्त दस्तावेज बीमा पासबुक, पॉलिसी बांड, सेवा काल विवरण, बैंक खाता विवरण, ऑनलाईन जीए-55 आदि दस्तावेज भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि समय पर दावा प्रपत्र नही भिजवाये जाने पर बिलम्ब के लिये आहरण एवं वितरण अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।जिन अधिकारी व कर्मचारियांे के दावे समय पर जिला कार्यालय को प्राप्त हो जायेंगे उन पॉलिसियों का भुगतान 1 अप्रेल 2021 को कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के अधीन अधिकारी कर्मचारी के क्लेम फार्म 20 फरवरी तक नही भिजवायें जाने पर उन समस्त आहरण वितरण अधिकारी व कर्मचारियों के माह फरवरी के वेतन बिलों पर आक्षेप लगा दिया जायेगा।