Karauli : अमन चैन और शांति स्थापित करने के लिये आमजन भ्रामक खबरों पर ध्यान नही दें :-मंत्री रमेश चंद मीना

घटना मे शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी
अमन चैन और शांति स्थापित करने के लिये आमजन भ्रामक खबरों पर ध्यान नही दें
:-मंत्री रमेश चंद मीना
करौली, 9 अपै्रल। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि शहर मे 2 अप्रेल को हुई घटना मे शामिल लोगो को चिन्हित कर अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें एवं इस घटना मे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल दोषियों की जांच की जाये एवं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाये।
पंचायतीराज मंत्री शनिवार को शहर मे पिछले दिनों शोभा यात्रा के दौरान हुई घटना के संबंध मे जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने बताया कि दोषियों को छोडा नही जाये एवं निर्दोष कोई फंसे नही। कानून सभी के लिये बराबर है।उन्होने बताया कि आमजन मे जो अफवाहें सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है इस संबंध भ्रामक खबरें फैलाने वालों को भी चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। बैठक मे जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी दिनों मे 10 अप्रेल के बाद कर्फ्यू मे कार्ययोजना बनाकर छूट दी जायेगी एवं उन्होने बताया कि धारा 144 लागू कर दी गई है, इंटरनेट सेवा 10 अप्रेल रात्रि 9 बजे तक बंद रहेगी।इसके बाद शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित कर आपस मे भाईचारा अमन, चैन कायम करने का कार्य किया जायेगा।बैठक मे पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई है जिसमे 37 लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया है इसमे 23 लोगो अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना के संबंध मे निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही की जायेगी एवं दोषियों को बख्शा नही जायेगा।इसके अलावा दुकानदारों, दुकान संचालकों के द्वारा भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बैठक मे अति. जिला कलक्टर परसराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी करौली एवं नगर परिषद आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।