TodaBhim : शहराकर शिविर में एस डी एम ने 50 परिवारों को बांटे आवासीय पट्टे, ग्राम विकास अधिकारी को हटाने की मांग

TodaBhim : शहराकर शिविर में एस डी एम ने 50 परिवारों को बांटे आवासीय पट्टे,

ग्राम विकास अधिकारी को हटाने की मांग

टोडाभीम। ग्राम पंचायत शहराकर में प्रशासन गांव के संग शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया ग्राम पंचायत सरपंच जलहरी देवी ने बताया कि प्रशासन गांव के संग शिविर के दौरान राजस्व विद्युत पंचायती राज जलदाय विभाग पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया इस दौरान एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना ने 50 परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए सफर के दौरान एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना ने सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए |

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur : मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत 1 लाख 60 हजार कराए जमा

ग्राम विकास अधिकारी को हटाने की माँग –

शिविर के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मीना के खिलाफ एसडीएम को शिकायत की। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नारेड़ा ने मुताबिक सरपंच जलहरी देवी के नेतृत्व में एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी पंचायत मुख्यालय पर नहीं ठहरता है तथा ग्रामीणों के साथ में संजीदा भाषा में बातचीत नहीं करता है जिसके कारण ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के व्यवहार के कारण पंचायत का विकास बाधित हो रहा है आता है उन्हें तत्काल यहां से हटाया जाना चाहिए |