Karauli : हिंसा व आगजनी के मामले की जांच करने के लिए करौली पहुची गृह विभाग की टीम

Karauli : हिंसा व आगजनी के मामले की जांच करने के लिए करौली पहुची गृह विभाग

की टीम

राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के दिन हुई हिंसा व आगजनी के मामले की जांच करने के लिए करौली पहुची गृह विभाग की टीम ने Karauli : हिंसा व आगजनी के मामले की जांच करने के लिए करौली पहुची गृह विभाग की टीममंगलवार को सर्किट हाउस में आम लोगों की जन सुनवाई कर शहर के विभिन्न मोहल्लों से आये लोग की शिकायत दर्ज की।

यह भी पढ़ें :   अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रवृति योजना के ऑनलाईन आवेदन भरे जायेंगे - करौली

जन सुनवाई के दौरान पीड़ितों ने दंगे के दौरान का घटनाक्रम और अपनी पीड़ा गृह सचिव के सामने रखी। बताया गया कि बुधवार 20 अप्रैल को भी अन्य पक्षों और व्यक्तियों से सबूत जमा कर जांच की जाएगी और जांच टीम 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेंगी। इस बीच जन सुनवाई के लिए सर्किट हाउस पहुचे दोनों पक्षों के लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग पंडाल लगाए गए। सर्किट हाउस में एएसपी कृष्ण चंद यादव, डीएसपी मनराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रह।