Karauli : संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बांटे पट्टे

Karauli : संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बांटे पट्टे

करौली, । संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत महु इब्राहिमपुर मे आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान ग्रामीणों को सरकार की मंशा के अनुसार पट्टे बांटकर व अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर के दौरान आमजन को जागरूक रहकर इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिएं।उन्होने आमजन की समस्याऐं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिये।शिविर मे जिला कलक्टर ने बताया कि ग्रामीणों को जिला व ब्लॉक स्तर पर अनावश्यक रूप से चक्कर नही लगाने पडे इसलिये संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर व शिविर के दौरान ही ग्रामीणों की समस्याआंे का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।उपखंड अधिकारी अनुप सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान आमजन की समस्याओं जैसे खाद्य सुरक्षा मे नाम जुडवाना, नामांतरण खुलवाना, राजस्व संबंधित, विद्युत, पेयजल, सडक, शिक्षा सहित अन्य समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियांे को शीघ्र समाधान हेतु मौके पर ही निर्देशित किया।इसके साथ ही उन्होने बताया कि अभियान के दौरान आमजन के कृषि, राजस्व, मूल निवास, पट्टे, जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड सहित अन्य कार्य किये गये एवं योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विकास अधिकारी सहित अन्य जिला व ब्लॉक अधिकारी उपस्थित रहे।