Karauli : शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में लिये गये 27 सैंपल अमानक

Karauli : शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में लिये गये 27 सैंपल अमानक

करौली, । त्रैमासिक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ में मिलावट खोरी रोकने के लिए मिलावट के संदेह पर खाद्य वस्तुओं के सैंपल संकलित किये गये जिसमें 27 सैंपल अमानक एवं मिथ्याछाप पाये गये।प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, डैंप रोड हिंडौन सिटी, हरदेव मिष्ठान भंडार, हिंडौनसिटी, बाबा डेयरी लखन पट्रोलपंप के पास सपोटरा, वर्धमान जलपान गृह, मैन मंदिर के सामने श्रीमहावरी जी, जैन मिष्ठान भंडार श्रीमहावरी जी, भानू किराना स्टोर मंडरायल, विजेन्द्र मिष्ठान भंडार सपोटरा, जय बाबा मिष्ठान भंडार कुडगांव, श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार करौली, कृष्णा मिल्क डेयरी सूरौठ, सुनील फूड प्रोजेक्ट बयाना रोड हिंडौन सिटी, राधा मिष्ठान भंडार हिंडौन सिटी, घनष्याम मिष्ठान गुढाचंद्रजी, राधारानी डेयरी आदर्ष स्कूल के पास हिंडौनसिटी, जैन मिठाई वाला महावीर जी, चंचल मिष्ठान भंडार कैलादेवी, मोहित ट्रेडर्स नई मंडी हिंडौनसिटी, श्रीअंविका स्वीट नई मंडी हिंडौन सिटी, धाकड डेयरी झारेडा रोड हिंडौन सिटी, कृष्णा डेयरी नई मंडी हिंडौन सिटी, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति एकट, सचिन ट्रेडिंग कंपनी हिंडौन सिटी, बीएमबी स्वीट्स बालाजी, गोविंद मिष्ठान भंडार बालाजी, अग्रवाल ज्यूस सेंटर कैलादेवी, जादौन कोल्ड ड्रिंक्स एंड ज्यूस सेंटर कैलादेवी के सैंपल अमानक पाये गये।