Karauli : चुनाव संबंधित क्षेत्रों मेआदर्श आचार संहिता पालना के निर्देश जारी

Karauli : चुनाव संबंधित क्षेत्रों मेआदर्श आचार संहिता पालना के निर्देश जारी

करौली, 21 अप्रेल।उप जिला निर्वाचन अधिकारी परसराम मीना ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा पंच व सरपंच पद हेतु चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है। उन्होने बताया कि सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम तथा पंच पद का निर्वाचन मतपेटियों के माध्यम से कराने हेतु निर्देश दिये गये है।उन्होने बताया कि जिले मे 11 वार्ड पंच व 1 सरपंच पद पर निर्वाचन होगा। उन्होने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी करने की तिथि 25 अप्रेल, 1 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुतीकरण, 2 मई को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं दोपहर 3 बजे नाम वापसी,2 मई को ही नाम वापसी के बाद चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन, मतदान तिथि 8 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक तथा पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जायेगी।उन्होने बताया कि पंचायत समिति करौली के चैनपुर वर्रिया के वार्ड नं. 7 एवं रामपुर धावाई के वार्ड नं. 11, पंचायत समिति मासलपुर के कोटाछावर के वार्ड नं. 5, पंचायत समिति हिण्डौन के रेवई के वार्ड नं. 3 व ढिढोंरा के वार्ड नं. 7 मे, श्रीमहावीरजी के गांवडा मीना के वार्ड नं. 6 मे, टोडाभीम के शेखपुरा वार्ड नं. 3 मे, कंजौली के वार्ड नं. 8 मे एवं मंूडिया के वार्ड नं. 5 मे, नादौती के राजाहेडा के वार्ड नं. 5 मे एवं मंडरायल के बुगडार के वार्ड नं. 4 मे वार्ड पंच हेतु निर्वाचन किया जायेगा तथा पंचायत समिति श्रीमहावीरजी बरगमा मे सरंपच पद हेतु निर्वाचन किया जायेगा।