Karauli : पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर ने पक्षियों के लिये लगाये परिंडे

Karauli : पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर ने पक्षियों के लिये लगाये परिंडे

छात्र-छात्राओं व आमजन से की पेड लगाने की अपील
करौली 22 अप्रैल। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड के सहयोग से अपने निवास पर गर्मी के मौसम को देखते हुए परिंडे लगाएं एवं उन्होंने आमजन से भी अपील की गर्मी के मौसम में पक्षियों के पेयजल के लिए अधिक से अधिक परिंडे लगाएं। जिला कलेक्टर ने इसके बाद केंद्रीय विद्यालय करौली के परिसर में पौधारोपण किया व परिंडे भी लगाए। उन्होंने इस दौरान विद्यालय की छात्र -छात्राओं को पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने सभी से अपील की अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और सौर ऊर्जा का उपयोग करें, इसके अलावा प्रदूषण से बचने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ें, कपड़े या पेपर से बने बैग का उपयोग करें! इस दौरान विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वन विभाग के उप वन संरक्षक सुमित बंसल विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।