करोली में कनिष्ठ अभियंता को गोली मारी

करोली में कनिष्ठ अभियंता को गोली मारी
आपसी विवाद को लेकर कनिष्ठ अभियंता पर फायरिंग, फायरिंग में कनिष्ठ अभियंता मुखराज मीना गंभीर घायल, करौली ट्रोमा वार्ड में कराया भर्ती,करौली-गंगापुर मार्ग स्थित रुंडी के बालाजी के पास सलेमपुर क्षेत्र की घटना

कुड़गांव पत्नी से तलाक के मामले में चल रही आपसी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर शाम करौली-गंगापुर मार्ग स्थित थ्रेसर वाली घाटी के पास चाचा ससुर ने बिजली निगम (सतर्कता)के कनिष्ठ अभियंता करौली में कार्यरत (दामाद) को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर दिया लेकिन गोली कनिष्ठ अभियंता के पैर में लगने से वह गंभीर घायल हो गए, जिन्हें करौली अस्पताल में भर्ती कराया है। गंगापुर थाने के हीरपुर बाढ़ रामसर निवासी घायल कनिष्ठ अभियंता मुखराज मीणा ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ चल रहे तलाक के मामले में वह किसी काम से गंगापुर सिटी स्थित अधिवक्ता से मिलने गया था ,जहां वह अपना कार्य पूरा कर शुक्रवार रात 8 बजे निजी वाहन से वापस आ रहा था। इस दौरान सलेमपुर क्रेशर वाली घाटी के पास तीन मोटरसाइकिलें उसकी गाड़ी के समीप काफी दूर तक बराबर चलती रहीं। इसके बाद एक बाइक सवार ने अपनी बाइक उनकी बोलेरो जीप के आगे लगा दी। इतने में ही अन्य बाइक सवार लोगों जिन्हांेने अपने मुंह पर कपडा़ आदि बांध रखा था, ने शीशे के पास दोनों तरफ से पिस्टल लगा दी और उसे जीप से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्होंनेस्टेरिंग को जकड़ कर पकड़ लिया। आरोपी उससे छीना झपटी एवं मारपीट करते रहे। इतने में उसका बायां पैर खिड़की से बाहर निकलने के कारण एक युवक ने पैर में गोली मार दी जिससे सभी युवकों में अफरा तफरी मच गई।