Todabhim : विद्युत पोल हुआ तिरछा विभाग की अनदेखी, 11 केवी लाइन से हादसे की आशंका

Todabhim : विद्युत पोल हुआ तिरछा विभाग की अनदेखी, 11 केवी लाइन से हादसे की आशंका,

टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव अजीजपुर में विद्युत 3 केवी ग्रिड के पास सड़क किनारे एक विद्युत पोल लगभग 50 से 60 डिग्री एंगल पर तिरछा हो गया है। सड़क किनारे लहे इस विद्युत पोल।से होकर 11 केवी विद्युत लाइन जा रही है वहीं विद्युत पोल के तिरछा होने से हमेशा राहगीरों के साथ हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं विद्युत लाइन के नीचे होकर यहां के ग्रामीणों का दिनभर आवागमन रहता है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी आंख मूंदे हुए हैं, ऐसा लगता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किसी अनहोनी घटना के होने का इंतजार किया जा रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा सड़क किनारे तिरछे हुए 11 केवी विद्युत को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले कुछ समय बाद बरसात का सीजन शुरू हो जाएगा उसके बाद मिट्टी के धंसने से विद्युत पोल के गिरने का अंदेशा बना रहेगा। यदि इसे समय रहते विद्युत विभाग के द्वारा उक्त पोल को ठीक कर दिया जाता है तो किसी अनहोनी घटना से बचा जा सकता है। यही नहीं विद्युत ग्रेड के पास 1 किलोमीटर की दूरी पर ही यह विद्युत पोल गड़ा हुआ है और यहां होकर विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का आवागमन होने के बावजूद भी उक्त विद्युत पोल को ठीक नहीं किया जाता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।