पंचायत भवन पर दबंगों ने ईंधन रख कर किया अतिक्रमण-टोडाभीम

टोडाभीम

पंचायत भवन पर दबंगों ने ईंधन रख कर रखा है अतिक्रमण।
टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जहां नगर मोरडा में पंचायत भवन पर दबंगों ने लकड़ी उपले इत्यादि सामान रख कर रखा है अतिक्रमण । अतिक्रमण कारी प्रभावशाली होने के कारण काफी लंबे समय से हो रहा है अतिक्रमण।ग्राम विकास अधिकारी देवीशंकर गुप्ता पंचायत भवन पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह काफी लंबे समय से चल रहा है इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना जवाब ग्राम विकास अधिकारी शिव शंकर गुप्ता द्वारा दिया गया। उसका सीधा मतलब यह होता है कि ग्राम विकास अधिकारी महोदय को इस बारे में पूर्व से जानकारी थी लेकिन उन्होंने अतिक्रमण को हटाने की या रुकवाने की कभी पहल नहीं की इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि पंचायत राज के कार्मिक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी देवीशंकर है गुप्ता ने पंचायत भवन पर अतिक्रमण पूर्व से होना बताया इससे साफ हो रहा है कि ग्राम पंचायत जहां नगर मोरडा में पूर्व में रहे ग्राम विकास अधिकारियों का रवैया भी गैर जिम्मेदाराना रहा है। अब देखना यह है ग्राम विकास अधिकारी इस पंचायत भवन पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में कदम उठाते हैं या नहीं।