Todabhim: सालिमपुर में फाल्ट निकालते वक्त विद्युत हादसे में कर्मचारी की मौत, तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

Todabhim: सालिमपुर में फाल्ट निकालते वक्त विद्युत हादसे में कर्मचारी की मौत,

तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

 
एईएन बोले- कारणों की जाँच होगी
 
टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटारा अजीज के गांव सालिमपुर में 11 केवी विद्युत लाइन का फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से विद्युत कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह लगभग 9 बजे सालिमपुर गांव में विद्युत लाइन का फाल्ट निकालते समय नांगल शेरपुर निवासी विद्युत कर्मी शौकत अली खान करंट लगने से घायल हो गया जिसे बालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक शौकत अली के सहकर्मी संतोष जाट ने पुलिस को पेश प्राथमिकी के माध्यम से बताया कि सालिमपुर गांव में विद्युत लाइन फाल्ट होने की जानकारी मिली थी विद्युत लाइन ठीक करने के लिए वह अपने साथी शौकत अली के साथ सालिमपुर पहुंचा इतने में ही एफआरटी टीम भी मौके पर पहुंच गई उन्होंने बताया कि तत्पश्चात शौकत अली विद्युत पोल पर चढ गया तथा अचानक उसे विद्युत करंट का झटका लगा जिससे वे गंभीर घायल हो गया मौके पर मौजूद एफ आर टी टीम की मदद से घायल कर्मचारी को बालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने पर विद्युत निगम नांगल शेरपुर के सहायक अभियंता रामकेश मीना बालघाट हॉस्पिटल पहुंचे वही उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया
 
तीन नाबालिगों से छिना पिता का साया-
 
नांगल शेरपुर निवासी 38 वर्षीय विद्युत कर्मचारी शौकत अली की मृत्यु के पश्चात उसके तीन नाबालिगों के सिर से पिता का साया उठ गया, जानकारी के मुताबिक शौकत अली के दो बेटी जास्मीन 16वर्ष एवं रुख्सार 13 वर्ष एवं एक बेटा मुजाईद 9वर्ष है पिता की मौत से तीनों नाबालिगों का रोरोकर बुरा हाल है वहीं पत्नि मुफ़ीदा बानो अपनी सुध बुध सी खो गई है
 
हादसे के कारणों की जाँच होगी-
 
वही पूरे घटनाक्रम के बाद विद्युत निगम के ऊपर कई सवाल भी उठ रहे हैं कि जब विद्युत लाइन फाल्ट थी तो आखिर विद्युत सप्लाई चालू कैसे हो गई जबकि ए ई एन रामकेश मीना ने बताया कि थ्री फेस फाल्ट थी कर्मचारी ने सिंगल फेस का शट डाउन नहीं लिया था इसकी वजह से हादसा हुआ है उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी