Karauli : तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान

Karauli : तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान

लगभग 1 लाख ने ली तंबाकू और नशा सेवन न करने की शपथ
राजकीय कार्यालयों ,पंचायत समितियों, विद्यालयों, बार काउंसिल, मीडिया कर्मियों,स्वयंसेवी संस्थाओं, नरेगा श्रमिकों बीएचएसएनसी, महिला आरोग्य समिति, आषाओं सहित जन समुदाय स्तर पर ली शपथ
करौली 31 मई । तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत तंबाकू निषेध दिवस पर जिलेभर में लगभग 1 लाख ने तंबाकू सेवन एवं नशा न करने की शपथ ली ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत प्रदेश में वृहद षपथ समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर से राजकीय कार्यालय ,पंचायत समितियां विद्यालय बार काउंसिल, मीडिया कर्मियों, आषाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, बीएचएसएनसी, महिला आरोग्य समिति सहित जन समुदाय ने शपथ समारोह में भाग लेकर तंबाकू और नशा सेवन न करने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि वृहद स्तर पर आयोजित समारोह का उद्देश्य तंबाकू और नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर छोड़ने के लिए प्रेरित करना है, जिससे तंबाकू मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार बनाया जा सके और मुख्यमंत्री का निरोगी राजस्थान का सपना पूरा हो सके।