Karauli : जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करें-जिला कलेक्टर।

Karauli : जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करें-जिला

कलेक्टर।

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि  राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर प्रत्येक माह को प्रथम, द्वितीय व तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का अधिकारी समय सीमा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें। उन्होने कहा कि जनसुनवाई के दौरान आमजन व ग्रामीणों के दर्ज समस्याओं व परिवादों को ऑनलाईन दर्ज करें एवं उनका समय शीघ्र निस्तारण करवायें जिससे की उन्हें जिला स्तर पर अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं लगाने पडें। जिला कलक्टर ने बताया कि विभिन्न विभागों  मे राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों, मानवाधिकार आयोग से प्राप्त प्रकरण सहित सतर्कता समिति मे दर्ज प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए समय पर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे परिवादी को समय पर राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें :   Todabhim : बालघाट ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर हुआ संपन्न

उन्होने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जिले मे टैंकरों से करवाई जा रही पेयजल व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने एवं गर्मी के मौसम मे पेयजल की समस्या का निस्तारण करने, मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहकर दवाईयों की समुचित व्यवस्था रखने, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने, चिरंजीवी योजना मे अधिक से अधिक आमजन को लाभ लेने के लिये जागरूक करने सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक मे नगर परिषद आयुक्त को शहर में साफ सफाई नियमित करने , शहरी रोजगार गांरटी योजना की कार्ययोजना तैयार करने एवं इंदिरा रसोई की समय समय पर मॉनिटरिंग करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के बकाया प्रकरणों का निस्ताारण करने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को वर्षा से पूर्व पशुओं में टीकाकरण करवाने, सानिवि के अधिकारी को जिले में चल रहे सडक कार्यो एवं भवन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशराम मीणा, उपवन संरक्षक सुमित बंसल, डॉ रामानंद भाकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीना, जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना, उपनिदेशक कृषि रामलाल जाट, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेद, पशुपालन, खनिज, नगर परिषद आयुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।