पांचना बान्ध के पानी को लेकर खबर

पांचना बान्ध के पानी को लेकर लिफ्ट के द्वारा 3 मीटर पानी कम हो गया है , कमान्ड क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ,
पांचना बान्ध को लेकर के गुडला लिफ्ट परियोजना को तो पानी दिया जा रहा है ओर कमान्ड क्षेत्र का किसान पानी के लिए तरस रहे हैं , 15 साल से कमान्ड क्षेत्र के किसान पानीको लेकर परेशान हो रहे है , अब पानी का इंतजार कमान्ड क्षेत्र को हैं ,पांचना के पानी को लेकर 4लोगों को जेल तक बुल चुकी है , डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना, सांसद राज्य सभा , पंखी लाल मीना पूर्व जिला प्रमुख , ओर पिलोदा गांव के अमृत लाल, रामकेश मीना , को ग्रामीण न्यायालय गंगापुरसिटी ने अर्थ दन्ड के साथ सजा सुनाई गई थी , परन्तु सेशन जज ने सजा को माफ कर दिया था, लेकिन पांचना के पानी को रोकने को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, प्रशासन करोली द्वारा आज दिनांक तक को मामला दर्ज नहीं किया है , अब जिला कलेक्टर करोली द्वारा पानी को 3 मीटर तक कम कर दिया गया है जिससे कमान्ड क्षेत्र के किसान परेशान हैं , 15साल से किसान सिंचाई का भेज दे रहे हैं ,

यह भी पढ़ें :   नादौती : 10 माह से फरार पेड़ चोरी के चार आरोपियों को किया गिरफ़्तार

जिला कलेक्टर करोली को आगाह किया जाता है कि कमान्ड क्षेत्र का पानी किसानों को मिलना चाहिए नहीं तो भारतीय किसान युनियन अ द्वारा आन्दोलनकिया जावेगा