मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न करौली

मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न
करौली, 23 फरवरी। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विभाग सतत् प्रयासत् है, जिसमें समय-समय पर समीक्षा कर कारणों का पता लगाकर मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रयास किये जा रहे है इस संबंध में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित समीक्षा बैठक में क्षेत्र मे हुई मृत्यु के कारणों से आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना और डीएनओ रूपसिंह धाकड ने जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले मे मातृ एवं शिशु मृत्यू दर को कम करने के लिये पूरी निगरानी रखी जाती है एवं चिकित्सको को इसकी गहनता से जांच करने के लिये भी निर्देश जारी किये हुए है। मृत्यु दर को कम करने के लिये चिकित्सको को नियमित निगरानी रखते हुए समीक्षा करने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि जिन कारणों से मृत्यु हुई, उन समस्यों से क्षेत्र को निजात दिलाने पर हर संभव प्रयास किये जाये। विभाग द्वारा मातृ-शिशु मृत्यु पर अंकुश के लिए जागरूकता, सर्तकता ,टीकाकरण, जांच, उपचार एवं अन्य सेवाऐं समयानुरूप उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन मृत्यु की समीक्षा कर कारणों की खोज कर समाधान करना एक प्रसास है, जो सतत् जारी रहेगा।इस दौरान राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को मुख स्वास्थ्य के बारे में डॉ. धमेेन्द्र गुर्जर, मुकेश गुप्ता व बालकृष्ण बंसल ने विस्तार से जानकारी प्रदान की।