चिकित्ससकों का आईयूसीडी प्रशिक्षण संपन्न

चिकित्ससकों का आईयूसीडी प्रशिक्षण संपन्न
आईयूसीडी परिवार नियोजन का सुलभ माध्यम, प्रशिक्षणार्थियों को दी जानकारी
करौली, 23 फरवरी। इन्ट्रा यूटराइन कन्ट्रॉसेप्टिक डिवाईस (आईयूसीडी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सभागार में डिप्टी सीमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना की मौजूदगी संपन्न हुआ, जिसमें प्रशिणार्थी चिकित्सकों मॉडल-डमी से आईयूसीडी रोपण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि आईयूसीडी प्रशिक्षक डॉ. आरपी शर्मा ने गर्भ निरोधक साधन आईयूसीडी की कार्य विधि, प्रभावी अवधि, आईयूसीडी रोपण, निकालना, बदलना के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया । उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों ने पीपीआईयूसीडी और आईयूसीडी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर संस्थाओं पर परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ बनाने का विश्वास दिलाया। इस दौरान फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल डॉ. धमेन्द्र गुर्जर ने फ्लोरोसिस के लक्षण एवं नियंत्रण हेतू गतिविधियों की जानदारी देकर ओपीडी में जोडों के दर्द एवं लक्षण वालों को ईलाज के लिए प्रेरित करने की अपेक्षा जताई। इस दौरान मुकेश गुप्ता, बालकृष्ण बसंल, डीआईईसी लखनसिंह लोधा सहित प्रतिभागी चिकित्सक मौजूद रहे।