Kota : श्री राम मंदिर में भागवत कथा शुरू निकली कलश यात्रा

Kota : श्री राम मंदिर में भागवत कथा शुरू निकली कलश यात्रा

Kota news : स्टेशन स्थित श्रीराम मंदिर में गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ से पहले 200 से अधिक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा बजरिया क्षेत्र में घूमती हुई वापस मंदिर पहुंची।
कलश यात्रा में महामंडलेश्वर 1008 देवेश्वरानंद महाराज बग्गी पर सवार होकर चल रहे थे। कलश यात्रा में शिव-पार्वती एवं नंदी की झांकी आकर्षक का केंद्र रही।
रास्ते में कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। यात्रा में यजमान पुनीत अरोड़ा सिर पर श्रीमद्भागवत गीता रखकर चल रहे थे।
श्री राम मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री परमानंद शर्मा ने बताया कि यात्रा में प्रबंध समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, सभापति महेश वर्मा, संयोजक हरिप्रसाद अग्रवाल, अर्जुन चंदेल, कन्हैयालाल मेवाड़ा, रघुनंदन विजय तथा सुधीर सरोंजा आदि शिव तांडव के नृत्य में हिस्सा लेते हुए चल रहे थे।