Indian Railways : रेलवे इंजीनियर जाटव की जमानत खारिज

Kota Rail News :  वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य-2) मुकेश चंद्र यादव की गुरुवार को एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट में जाटव की जमानत याचिका खारिज कर दी। जाटव द्वारा अब मामले को जयपुर हाई कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। जाटव फिलहाल कोटा सेंटर जेल में बंद है।
उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर को एसीबी ने ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते जाटव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जाटव ने यह रिश्वत ठेकेदार को परेशान नहीं करने की एवज में ली थी।
जाटव ने पेड़ काटने के 16 लाख के काम के लिए ठेकेदार से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसमें से ठेकेदार द्वारा जाटव को 10 हजार रुपए दिए भी जा चुके थे। लेकिन जाटोव द्वारा तुरंत पैसे की मांग करने पर ठेकेदार ने मामले की शिकायत एसीबी में कर दी।
शिकायत मिलते ही एसीबी ने सत्यापन कराकर तुरंत जाटव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीबी ने जाटव को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने जाटव जेल भेजने के आदेश दिए थे। इसके बाद से ही जाटव जेल में ही बंद है।