Indian Railways : स्टेशन पर गंदगी देख भड़के डीआरएम, स्वच्छता पखवाड़े की खुली पोल

Indian Railways : स्टेशन पर गंदगी देख भड़के डीआरएम, स्वच्छता पखवाड़े की खुली पोल

Kota Rail News :  कोटा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा कैसा चल रहा है, इसकी पोल शुक्रवार को खुल गई। गंदगी नजर आने पर खुद डीआरएम पंकज शर्मा भड़क उठे। शर्मा ने अधिकारियों और सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई।
कर्मचारियों ने बताया कि दिल्ली गए शर्मा नंदा देवी ट्रेन से सुबह करीब 10 बजे कोटा पहुंचे थे। ट्रेन से उतरने के बाद शर्मा को प्लेटफार्म नंबर वन-ए की नाली गंदी नजर आई। इससे नाराज शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक पर भड़क उठे। गुस्साए शर्मा ने निरीक्षण से कहा कि काम नहीं करना तो कहीं और चले जाओ। निकम्मापन यहां नहीं चलेगा। इसके बाद निरीक्षक में दोपहर तक सफाई कराने की बात कही। इस पर शर्मा फिर भड़क गए। इसके बाद नाले की सफाई का काम तुरंत शुरू किया गया।
बाद में काम की जांच के लिए वाणिज्य अधिकारियों को भी मौके पर भेजा गया।
ट्रेन में भी हुए नाराज
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में भी शर्मा कई जगह नाराज हो गए। ट्रेन में घूमते वेंडरों पर भी शर्मा ने प्रश्न खड़े किए। इस पर अधिकारियों ने शर्मा को ट्रेन करो के भेद होने की जानकारी दी। इसके बाद शर्मा कोचों में बेतरतीब रखें चादर तौलिए और तकिए की खोली पर भी खिन्न नजर आए।