Indian Railways : आलोट में कल से रुकेगी स्वराज एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर और भगत की कोठी का भी होगा ठहराव

Indian Railways : आलोट में कल से रुकेगी स्वराज एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर और भगत की कोठी का भी होगा ठहराव

Kota Rail News : . विक्रमगढ आलोट स्टेशन पर बुधवार से श्री वैष्णो देवी माता कटरा-बांद्रा ट्रेन (12472) का ठहराव शुरु होगा। इसी तरह बिलासपुर-बीकानेर और भगत की कोठी ट्रेन भी आलोट स्टेशन पर रुकेगी। साथ ही इंदौर-जयपुर ट्रेन का भी महिदपुर रोड स्टेशन पर ठहराव होगा।
विक्रमगढ़ आलोट में इस ट्रेन का समय सुबह 5.08 बजे रहेगा। वापसी में बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (12471) ट्रेन आलोट में रात 9:12 बजे रुकेगी।
इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा (12476) ट्रेन का आलोट में ठहराव 10 अक्टूबर से शुरू होगा।
आलोट में यह ट्रेन 5.08 बजे पहुंचेगी। वापसी में हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (12 475) आलोट में रात 9:12 बजे रुकेगी।
उल्लेखनीय है कि इन ट्रेनों का ठहराव फिलहाल प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए किया गया है। पर्याप्त यात्री भार मिलने पर इन ट्रेनों का ठहराव आगे भी जारी रह सकता है। कोरोना काल से पहले यह ट्रेनें आलोट में रुकती थीं। कोरोना के बाद इन ट्रेनों का ठहराव यहां बंद कर दिया गया था।
संघर्ष की जीत
स्थानीय निवासियों ने ट्रेनों के ठहराव को अपने संघर्ष की जीत बताया है। रेल विकास मंच के पंकज सोनी ने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अलावा रेल मंत्री और जोनल महाप्रबंधककों से भी मुलाकात की गई थी।