करोना से रेल इंजीनियर की मौत, ट्रेकमेंटनरों में थे बहुत लोकप्रिय

करोना से रेल इंजीनियर की मौत, ट्रेकमेंटनरों में थे बहुत लोकप्रिय
कोटा।. कोटा मंडल में रविवार को भी एक रेल इंजीनियर की मौत का मामला सामने आया है। मौत के समय इंजीनियर अपने गांव में थे। अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियर कृपा शंकर भवानीमंडी में वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) पद पर कार्यरत थे।
बुखार होने पर कृपा शंकर ने अपनी कोरोना जांच कराई थी। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले कृपाशंकर 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश अपने गांव चले गए। यहां तबीयत और बिगड़ने पर परिजनों ने कृपा शंकर को अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां वेंटिलेटर पर शनिवार रात कृपाशंकर की मौत हो गई।
कृपा शंकर कि कोरोना पॉजिटिव आई थी। करीब 56 वर्षीय कृपाशंकर को शुगर और बीपी की भी समस्या थी।
अधिकारियों ने बताया कि कृपाशंकर प्रकृति प्रेमी थे और अपने स्टाफ के बीच बहुत लोकप्रिय थे। सीधे सरल कृपया शंकर ट्रेकमेंटनरों के साथ खाना खाने में भी परहेज नहीं करते थे। कृपा शंकर के जाने की खबर सुनकर सभी ट्रेकमेंटनर गहरे शोक में डूब गए।
ट्रेकमेंटेनरों ने कृपाशंकर की याद में उनकी पुण्यतिथि पर हर साल 100 पौधे लगाने का निर्णय लिया है।
कृपा शंकर ने 12 अप्रैल को वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था