क्षेत्र के लोगों की ओर से जो भी समस्याएं बताई जा रही हैं उनके निराकरण के प्रयास निंरतर जारी

संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ हो रही वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा आवश्यकताओं की जानकारी मिल रही है और उनको पूरा करने के प्रयास भी जारी हैं। इसी क्रम में सुकेत के लिए 1, मोड़क के लिए 2 और चेचट के लिए 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए। इसके अलावा सुकेत व चेचट में पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन रेग्यूलेटर, ऑक्सीजन मास्क तथा थर्मोमीटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी तरह कनवास और बपावर के लिए 2-2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा कनवास व सांगोद के लिए एंबुलैंस भी भेंट की गई हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी, वहीं एंबुलैंस आने से गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी। क्षेत्र के लोगों की ओर से जो भी समस्याएं बताई जा रही हैं उनके निराकरण के प्रयास निंरतर जारी रहेंगे।