88 प्रतिशत रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण

88 प्रतिशत रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण
कोटा।  कोटा रेल मंडल में 88 प्रतिशत रेल कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है। इन कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के 96 प्रतिशत कर्मचारी टीका लगवा चुके हैं।
इस हिसाब से मंडल के 14 हजार 133 में से करीब 12 हजार 568 रेल कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है।
पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि कोटा सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लगाए शिविरों में 20 जुलाई तक कुल 19 हजार 64 लोग टीका लगवा चुके हैं। इनमें मंडल और वर्कशॉप के रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों के अलावा बाहरी लोग भी शामिल हैं।
टीका लगवाने वालों में 78 अधिकारियों के अलावा लेखा विभाग के 85, सामान्य प्रशासन और कार्मिक के 594, परिचालन के 1533, वाणिज्य के 631, चिकित्सा के 377, इंजीनियरिंग के 3797, सिग्नल के 679, टेलीकॉम के 387, इलेक्ट्रिकल टीआरएसक्ष के 739, टीआरडी के 453, सामान्य इलेक्ट्रिकल के 462,
टीआरओ के 1598, यांत्रिक विभाग के 676 तथा रेल सुरक्षा बल के 479 जवान शामिल हैं।