सकतपुरा में स्टेशन मास्टर कर रहे ट्रेन क्लर्क का काम, रेलवे को लग रहा चुना

सकतपुरा में स्टेशन मास्टर कर रहे ट्रेन क्लर्क का काम, रेलवे को लग रहा चुना
कोटा। न्यूज. कोटा मंडल के सकरपुरा स्टेशन पर स्टेशन मास्टरों द्वारा टीएनसी (ट्रेन क्लर्क) का काम किया जा रहा है। इससे रेलवे को हर महीने लाखों रुपए का चूना लग रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सकतपुरा स्टेशन पर टीएनसी के 3 पद खाली हैं। इनका काम स्टेशन मास्टरों और पॉइंट्स मैनों से कराया जा रहा है। इससे चलते बूंदी रेल खंड में स्टेशन मास्टरों की कमी हो गई है। इससे बाकी बचे स्टेशन मास्टरों पर काम का बोझ बढ़ गया हैं। रेलवे द्वारा भी अतिरिक्त काम के लिए टाइम का भुगतान किया जा रहा है। इससे रेलवे को हर महीने लाखों रुपए का चूना लग रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह व्यवस्था करीब 3 महीने से जारी है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक यहां पर टीएनसी की नियुक्ति नहीं की गई है। जबकि कोटा में कई टीएनसी मौजूद हैं।