स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – कोटा

स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
कोटा 29 सितम्बर। कोटा मण्डल में स्वच्छता पखवाड़े के चैदहवें दिन बुधवार को संपूर्ण कोटा मंडल में स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस मनाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के अन्तर्गत मंडल कार्यालय के बोर्ड रूम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रेल कर्मचारियों की 9 टीमों ने भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सुरेंद्र विश्वकर्मा, बाबूलाल धौलपुरिया एवं संजीव की टीम प्रथम स्थान पर रही। इनके अलावा बृजमोहन मीणा,देवी सिंह भाटी, मनोज गोस्वामी की टीम दूसरे स्थान पर रही तथा प्रियांशु, आर मीणा, अशोक पूनिया व आर एल मीणा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध कुमार विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे गए थे।
स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन स्वच्छ ब्रिफिंग दिवस 30 सितम्बर गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वच्छता पखवाड़े के दौरान ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए किए गए प्रचार प्रसार आदि के बारे में ब्रिफिंग की जाएगी।