गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित-कोटा

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित
कोटा 5 जनवरी। गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक मंगलवार को टैगोर सभागार में जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभाग स्वप्रेरणा से कार्य करते हुए दिये गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करे। उन्होंने मुख्य समारोह सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए राष्ट्रभक्ति एवं कोरोना जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में विभाग झांकी तैयार करते समय जिले के विकास एवं योजना के संदेश पर आधारित सजीव झांकी का प्रदर्शन करे। उन्होंने समारोह में छाया, पानी एवं बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने एवं मैदान की तैयारी समय पर कराने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी विभाग राजकीय भवनों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को समारोह के रूप में मनाये। सभी कार्मिकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें। उन्होंने समारोह स्थल महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम की तैयारी 11 जनवरी से शुरू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, उपायुक्त नगर निगम अशोक त्यागी, उप सचिव यूआईटी मोहनलाल प्रतिहार, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय ममता तिवारी, एसीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया, सहायक निदेशक सीडीओ रितू शर्मा, अधिशाषी अभियंता जलदाय बीबी मिग्लानि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये होंगे कार्यक्रम-
गणतंत्र दिव समारोह पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पण, मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, मार्चपास्ट एवं नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम होगा। मार्चपास्ट में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड एवं एनसीसी की टुकड़ियां भाग लेंगी। संबंधित विभागों द्वारा विकास परख झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।