राष्ट्रीय युथ एडवेंचर शिविर में भाग लेकर कोटा लौटे रोवर सम्मान कोटा

राष्ट्रीय युथ एडवेंचर शिविर में भाग लेकर कोटा लौटे रोवर सम्मान
कोटा 5 जनवरी। राजकीय कला महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय युथ एडवेंचर शिविर मनाली हिमाचल प्रदेश में भाग लेकर कोटा लौटने पर रोवर सौरभ वर्मा का स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. आरएन सोनी ने कहा कि एडवेंचर शिविर सीखने का और अपने को व्यवस्थित करने का तरीका सीखलाते हैं। शिविर अनुशासन के साथ हमारे भीतर स्किल विकसित करने का काम करते हैं।
शिविर संचालक व असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने बताया की शिविर मे सम्पूर्ण भारत के 10 राज्यों से 157 प्रतिभागी मौजूद रहे जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, दमनदीप, केरल, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, छतीसगढ़ एवं महाराष्ट्र आदि से प्रतिभागी मौजूद रहे व शिविर मे एडवेंचर के साथ विभिन्न दर्शनीय स्थल हिडिम्बा टेम्पल जगतसुप सोलांग वेलि स्नो वेलि आदि का भी भ्रमण करवाया। राष्ट्रीय युथ एडवेंचर शिविर रोवर सौरभ वर्मा का राजकीय कला महाविद्यालय पर रोवर लीड़र एल सी अग्रवाल, डॉ. शशि प्रकाश चौधरी, डॉ. विवेक मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी द्वारा रोवर सौरभ वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर निर्देशक बिलकिश शेख सचिव धनराज सैनी आदि मौजूद रहे।